रोगी कल्याण समिति को भंग करने की लगायी गुहार
दाउदनगर (अनुमंडल)महादलित विकास मंच के अध्यक्ष टुल्लु रावत ने गुरुवार को जिला अधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर दाउदनगर पीएचसी के रोगी कल्याण समिति को भंग करने की गुहार लगायी है. श्री रावत ने 17 पन्नों में पूर्व में की गयी पत्राचार की छाया प्रति संलग्न करते हुए आवेदन में कहा है कि पीएचसी […]
दाउदनगर (अनुमंडल)महादलित विकास मंच के अध्यक्ष टुल्लु रावत ने गुरुवार को जिला अधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर दाउदनगर पीएचसी के रोगी कल्याण समिति को भंग करने की गुहार लगायी है. श्री रावत ने 17 पन्नों में पूर्व में की गयी पत्राचार की छाया प्रति संलग्न करते हुए आवेदन में कहा है कि पीएचसी के रोगी कल्याण समिति के गठन हुए लगभग आठ वर्ष हो चुके हैं. सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार इसकी अवधि तीन वर्ष ही निर्धारित है. सदस्यों के साथ अनुसूचित जाति के सदस्यों को रखना अनिवार्य है. लेकिन, इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में लोक सूचना के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी. उसके बाद जिला जन शिकायत कोषांग में आवेदन दिया. जिला जन शिकायत कोषांग के पत्रांक 2698, दिनांक 29 अक्तूबर 2013 द्वारा स्मार के साथ सिविल सर्जन औरंगाबाद को पत्र भेजा गया. लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी.