पंचायत सचिव का पुतला दहन करेंगे वार्ड सदस्य

देवकुंंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के डिंडिर पंचायत के सचिव के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत सचिव कभी भी पंचायत में नहीं घूमते हैं. इसके कारण पंचायत का विकास का कार्य अवरुद्ध हो गया है. वार्ड सदस्य अरविंद शर्मा, उमा देवी, दिलीप कुमार, बनवारी ठाकुर, जितेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

देवकुंंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के डिंडिर पंचायत के सचिव के मनमाने रवैये से क्षुब्ध होकर वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत सचिव कभी भी पंचायत में नहीं घूमते हैं. इसके कारण पंचायत का विकास का कार्य अवरुद्ध हो गया है. वार्ड सदस्य अरविंद शर्मा, उमा देवी, दिलीप कुमार, बनवारी ठाकुर, जितेंद्र राम, दुर्गा कुमार व उप मुखिया शांति देवी ने कहा कि पूर्व पंचायत सचिव लोकेश्वर सिंह इस पंचायत का भ्रमण करते रहते थे, लेकिन जब से कमलदेव प्रसाद इस पंचायत का कार्य भार संभाले हैं तब से पंचायत में घूम कर गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते हैं. मात्र वृद्धा पेंशन वितरण के समय पंचायत भवन पर आते हैं. वार्ड सदस्यों ने कहा कि उनकी कार्यशैली 15 दिनों के अंदर नहीं सुधरी तो डिंडिर पंचायत भवन पर प्रदर्शन करते हुए सचिव का पुतला दहन किया जायेगा. इसके बावजूद उनमें सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version