भाजपा ने शुरू की सदस्यता, बनाये जायेंगे एक लाख नये सदस्य
औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. एक साथ पूरे जिले में यह सदस्यता अभियान शुरू की गयी है. जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर के बद्री नारायण मार्केट के समीप स्टॉल लगा कर नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया. टॉल फ्री नंबर 18002662020 […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. एक साथ पूरे जिले में यह सदस्यता अभियान शुरू की गयी है. जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर के बद्री नारायण मार्केट के समीप स्टॉल लगा कर नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया. टॉल फ्री नंबर 18002662020 के माध्यम से लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया गया.
अभियान के पहले दिन सैकड़ों नये कार्यकर्ता बनाये गये हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरे जिले में एक लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता ग्रहण करने में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. काफी संख्या में महिलाएं भी सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया गया है.
गांव-गांव घूम कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा पंचायत व प्रखंड मुख्यालय में भी स्टॉल लगा कर सदस्यता ग्रहण करायी जायेगी. इस मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र दुबे, इंद्रदेव यादव, लाल मोहन यादव, पूनम देवी, विजय प्रसाद निराला, सुनील सिंह, केदार सिंह, राकेश कुमार देवता, ओमप्रकाश, रेणू देवी, मधेश्वर सिंह चंद्रवंशी व चंचल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.