एमडीएम में मानक कंपनियों के वस्तुओं का ही करें प्रयोग

जांच के बाद ही दी जाये पावती रसीद प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी संपन्न (फोटो नंबर-22) परिचय- गुरु गोष्ठी करते प्रभारी बीइओ उमाशंकर सिंह व मौजूद प्रधानाध्यापकदाउदनगर (अनुमंडल) स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . अध्यक्षता कर रहे प्रभारी बीइओ उमाशंकर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

जांच के बाद ही दी जाये पावती रसीद प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी संपन्न (फोटो नंबर-22) परिचय- गुरु गोष्ठी करते प्रभारी बीइओ उमाशंकर सिंह व मौजूद प्रधानाध्यापकदाउदनगर (अनुमंडल) स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . अध्यक्षता कर रहे प्रभारी बीइओ उमाशंकर सिंह ने विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांचोपरांत ही पावती रसीद दी जाये. रसोई घर का नियमित सफाई करायी जाये. एमडीएम में मानक कंपनियों के तेल मसाले का ही प्रयोग किया जाना चाहिए. न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थित वाले छात्र- छात्राओं को पोशाक, छात्रवृत्ति राशि का वितरण के लिये पूर्व में ही चिह्नित कर सारी तैयारी कर लें. अल्पसंख्यक बच्चों एवं विकलांग बच्चों की वर्ग वार व कोटिवार सूची संकुल समन्वयकों के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया. मद् वार उपयोगिता भेजने तथा अव्यवहरित राशि को लौटाने का निर्देश दिया गया. ताकि राशि का सामंजन किया जाये. सभी शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा गया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. जानकारी देते हुए बीआरपी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला से आये जितेंद्र कुमार द्वारा डायस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण भी दिया गया.

Next Article

Exit mobile version