भगवान भास्कर की हुई पूजा
नवीनगर (औरंगाबाद) नगर पंचायत नवीनगर परिसर के समीप अवस्थित भगवान भास्कर का महोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. महोत्सव के दौरान कई विद्वान पंडित एवं बुद्धिजीवी व समाजसेवी के लोगों ने हवन कुंड में धूप, दीप नवैद्य जलाये. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आगाज करते हुए भगवान भास्कर की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. विद्वान […]
नवीनगर (औरंगाबाद) नगर पंचायत नवीनगर परिसर के समीप अवस्थित भगवान भास्कर का महोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. महोत्सव के दौरान कई विद्वान पंडित एवं बुद्धिजीवी व समाजसेवी के लोगों ने हवन कुंड में धूप, दीप नवैद्य जलाये. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आगाज करते हुए भगवान भास्कर की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. विद्वान पंडित डॉ मधुसूदन पांडेय के सानिध्य में आयोजित सूर्य महोत्व के यजमान सुजीत पाठक मौजूद थे. लोगों के बीच महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया गया तथा अखंड जोत घुमाये गये. इस दौरान अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष नर्मदेश्वर पांडेय, महामंत्री रामानुज पांडेय, ब्रजनाथ द्विवेदी, उमेश पंडित,अरुण दूबे व राजेंद्र तिवारी आदि शामिल थे.