कन्या विवाह के दिये गये रुपये

कुटुंंबा(औरंगाबाद)प्रखंड के कन्या विवाह योजना के लाभुकों को रुपये दिये जा रहे हैं. शनिवार को ग्राम पंचायत अंबा के लाभुकों को बीडीओ मनोज कुमार व बीस सूत्री सदस्य इंदु देवी ने रुपये दिये. प्रतिमा देवी चिल्हकी बिगहा, अर्चना कुमारी अंबा, सोनी मिश्रा अंबा, माधुरी देवी अंबा, पुनीता कुमारी, अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी हरदत्ता, रेखा देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 5:01 PM

कुटुंंबा(औरंगाबाद)प्रखंड के कन्या विवाह योजना के लाभुकों को रुपये दिये जा रहे हैं. शनिवार को ग्राम पंचायत अंबा के लाभुकों को बीडीओ मनोज कुमार व बीस सूत्री सदस्य इंदु देवी ने रुपये दिये. प्रतिमा देवी चिल्हकी बिगहा, अर्चना कुमारी अंबा, सोनी मिश्रा अंबा, माधुरी देवी अंबा, पुनीता कुमारी, अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी हरदत्ता, रेखा देवी अंबा, शोभा देवी मुडि़ला को 7400 रुपये का चेक दिया गया. लाभुकों को वर्ष 2014 -15 का लाभ देने की बात बतायी गयी.अंबा पंचायत के साथ ही रसियिप, दधपा, संडा के लाभुकों को भी रुपये दिये गये. दो दिसंबर को भरौंधा, जगदीशपुर, पीपरा बगाही तथा परता के लाभुकों को, सात दिसंबर को घेउरा, बैरावं, बलिया तथा कुटुंबा के लाभुकों को, सूही, तेहारा, डुमरी तथा वर्मा के लाभुकों को रुपये दिये जायेंगे. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड के लाभुकों को यथाशीघ्र रुपये दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version