राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन छह को

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए ग्राम कचहरी के सरपंच व न्याय सचिवों ने की बैठक (फोटो नंबर-3)परिचय-सरपंच व न्याय सचिवों की जानकारी देते बीडीओ अमित कुमार पांडेयहसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच एवं न्याय सचिवों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए ग्राम कचहरी के सरपंच व न्याय सचिवों ने की बैठक (फोटो नंबर-3)परिचय-सरपंच व न्याय सचिवों की जानकारी देते बीडीओ अमित कुमार पांडेयहसपुरा (औरंगाबाद) प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच एवं न्याय सचिवों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने की. मौके पर जीपीएस सुरेश यादव उपस्थित थे. बैठक में सरपंच व न्याय सचिवों के बीच बीडीओ श्री पांडेय ने कहा कि छह दिसंबर को जिला समाहरणालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्राम कचहरी से अब तक निबटाये गये मामले की समीक्षा की जायेगी. ग्राम कचहरी में निबटाये गये मामले की समीक्षा का प्रतिवेदन न्याय सचिव राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत करेंगे. जिसे वाद संख्या, वादी का नाम, प्रतिवादी का नाम, वाद विषय, पारित आदेश, सिविल वाद, क्रिमिनल वाद, निष्पादन किये मुकदमों की जानकारी न्याय सचिव विस्तार से रखेंगे. बैठक में सरपंच मुमताज कुरैशी, सुरेंद्र कुमार यादव, दिनेश कुमार, रीता देवी, राजगीर दास, बालेश्वर सिंह, न्याय सचिव ममता देवी, प्रमोद सिंह व संतोषी कुमारी आदि उपस्थित थे.