साया के बच्चों ने लहराया परचम

तरंग कार्यक्रम का आयोजनऔरंगाबाद (नगर)नवीनगर प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र राजपुर में स्पोर्ट्स मीट तरंग खेल कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन राजपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार पांडेय द्वारा किया गया. संकुल समन्वयक सीरध्वज कुमार सिंह ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 7:02 PM

तरंग कार्यक्रम का आयोजनऔरंगाबाद (नगर)नवीनगर प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र राजपुर में स्पोर्ट्स मीट तरंग खेल कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस खेल कार्यक्रम का उद्घाटन राजपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार पांडेय द्वारा किया गया. संकुल समन्वयक सीरध्वज कुमार सिंह ने बताया कि इस खेल में संकुल के पांच विद्यालयों के वर्ग छह से नौ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान 100 मीटर दौड़ में गुडि़या कुमारी,मिथुन कुमार मध्य विद्यालय साया, 400 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी-जयपुर, जयप्रकाश कुमार -राजपुर, लंबी कूद में अजय कुमार -राजपुर,गायत्री कुमार -साया, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार, नीतम कुमारी-साया, कबड्डी में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय राजपुर , बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय साया, एकल गीत में अनुपम कुमार-राजपुर, उजाली कुमारी-साया, क्विज में रागिनी कुमारी -राजपुर, हिमांशु कुमार-जयपुर, पेंटिंग में शोभा कुमारी-राजपुर,कुंदन कुमार -साया के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किये. खेल के दौरान निर्णायक के रूप मंे नीरज कुमार निराला, बबन कुमार, चौबे जी, बिंदेश्वरी कुमार केसरी थे. कार्यक्रम के दौरान शंभु प्रसाद, त्रिपुरारि सिंह,संतोष कुमार, वसीम अहमद, नित्यानंद सिंह, अनिरुद्ध कुमार, रवींद्र कुमार सिंह सहित संकुल के अन्य शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version