बीपीएड कोर्स की मंजूरी मिलने का स्वागत
दाउनगर(औरंगाबाद)मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीपीएड कोर्स चलाने की अनुमति मिलने का स्वागत विद्यार्थियों ने किया है. विद्यार्थियों ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन के लिये मगध विश्वविद्यालय में कोई संस्थान नहीं था, जिसके कारण विद्यार्थियों को दूसरी जगहों पर जाकर बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का कोर्स करना पड़ता था, जिसके कारण काफी परेशानी होती थी. समय […]
दाउनगर(औरंगाबाद)मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीपीएड कोर्स चलाने की अनुमति मिलने का स्वागत विद्यार्थियों ने किया है. विद्यार्थियों ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन के लिये मगध विश्वविद्यालय में कोई संस्थान नहीं था, जिसके कारण विद्यार्थियों को दूसरी जगहों पर जाकर बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन का कोर्स करना पड़ता था, जिसके कारण काफी परेशानी होती थी. समय और खर्च में भी काफी बचत होगी. जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि मगध प्रमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि फिजिकल ट्रेनिंग के लिये प्राय: विद्यार्थी बिहार से बाहर जाकर ट्रेनिंग करते थे. जहां काफी खर्च होता था.