(फोटो नंबर-7) परिचय-कार्यक्रम का उदघाटन करते भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह व अन्य
कियाखाप व हुसैन करमा में होगा सड़क निर्माण भाजपा नेता ने निजी राशि ने कई काम कराने की घोषणा की औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य चलाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह ने कई गांवों में निजी राशि से सड़क निर्माण कराने की घोषणा की. रविवार को जनसंपर्क […]
कियाखाप व हुसैन करमा में होगा सड़क निर्माण भाजपा नेता ने निजी राशि ने कई काम कराने की घोषणा की औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य चलाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंह ने कई गांवों में निजी राशि से सड़क निर्माण कराने की घोषणा की. रविवार को जनसंपर्क अभियान में निकले भाजपा नेता भदुकीकला पंचायत के खैरा मुंड गांव पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने निजी कोष से ईंट सोलिंग व नाली निर्माण कराने की बात कही. इसके बाद हुसैन करमा गांव पहुंचे. यहां के लोगों ने भी गांव में सड़क न होने की शिकायत की गयी. प्रमोद सिंह ने हुसैन करमा से नीमा पुल तक सड़क निर्माण कराने की घोषणा की. कियाखाप गांव में भी ग्रामीण सड़क का निर्माण व कुएं की सफाई के साथ-साथ निजी कोष से हीरा बोरिंग लगा कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. फदरपुरा गांव में भी ग्रामीण सड़क इनके द्वारा निजी कोष से किया जायेगा. उन्होंने कुशवाहा ट्रस्ट को सहयोग कर और सशक्त बनाने की घोषणा भी की. इसके बाद भेटनिया गांव में एक आमसभा का उद्घाटन भी किया. इस दौरान लोगों ने ग्रामीण सड़क व नहर उड़ाही की समस्या रखी. इस पर भी अपनी सहमति व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग केवल सत्ता का भोग करते हैं और हम लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संकल्पित हैं.