क्विज में सफल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत (फोटो नंबर-1)परिचय-मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते बीडीओ अमित कुमार पांडेय व अन्य
हसपुरा (औरंगाबाद)गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उसके सही राह दिखने की जरूरत है. उक्त बातें अमझर शरीफ गांव में क्विज के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बीडीओ अमित कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहीं. बीडीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों में छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का […]
हसपुरा (औरंगाबाद)गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उसके सही राह दिखने की जरूरत है. उक्त बातें अमझर शरीफ गांव में क्विज के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह में बीडीओ अमित कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहीं. बीडीओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांवों में छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिला है. इनफलक्स जीके कांस्टेट संस्था द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कराने पर बधाई दी. थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता से ऊंचे पद पर पहुंचा जा सकता है. प्रतियोगिता के सभी ग्रुपों में अफसाना फिरदौस को अव्वल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावे दीपक कुमार, रूपम कुमारी, शबाना आजमी, नैयर आलम, स्वीटी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मास्टर अशरफ अंसारी ने किया. मौके पर जीपीएस सुरेश यादव, पंचायत समिति शोभा देवी, सरपंच मुमताज कुरैशी, पूर्व मुखिया मानदीप चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.