(फोटो -5)परिचय- प्रशिक्षण में भाग लेते समन्वयक

बाल संसद को सशक्त होने से शिक्षा में होगा सुधार कुटुंंबा (औरंगाबाद)बाल संसद को सशक्त होने से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होगा. ये बातें बीआरसी अंबा में प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए बीइओ परशुराम प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि बाल संसद को जो अधिकार व कर्तव्य दिया गया है उसे उन्हंे अवगत कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 5:02 PM

बाल संसद को सशक्त होने से शिक्षा में होगा सुधार कुटुंंबा (औरंगाबाद)बाल संसद को सशक्त होने से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होगा. ये बातें बीआरसी अंबा में प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए बीइओ परशुराम प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि बाल संसद को जो अधिकार व कर्तव्य दिया गया है उसे उन्हंे अवगत कराना होगा. यह प्रशिक्षण बाल संसद को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से सीआरसी को दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में कुटुंबा, देव, मदनपुर व बारुण प्रखंड के 50 समन्वयक भाग लिये. प्रशिक्षक शमशेार आलम ने समन्वयकों को बाल संसद को जागृत करने के कई टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि बाल संसद अपने अधिकारों व कर्तव्यों को जानेंगे तो स्कूलों के पठन-पाठन में अवश्य सुधार होगा. उन्होंने बताया कि बाल संसद की सक्रियता से एक ओर जहां उनमें नेतृत्व के गुणों का विकास होता है. वहीं दूसरी ओर इससे बच्चों में लोकतांत्रिक पद्धति की जड़े मजबूत होती है. स्कूली प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए बाल संसद का सक्रिय होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां बाल संसद के सदस्यों को जूनियर कक्षाओं में भेज कर इस कमी को पूरा किया जा सकता है. प्रशिक्षक ने कहा कि एक सक्रिय बाल संसद स्कूल की तसवीर बदल सकता है. इस मौके पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू, अवधेश कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version