पेंशन राशि का करें सदुपयोग (फोटो नंबर-10)परिचय-राशि वितरण करते वार्ड पार्षद बसंत कुमार

दाउदनगर ( अनुमंडल)सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष शिविर वार्ड संख्या पांच स्थित बसंत वाटिका में लगाया गया. इस शिविर में वार्ड संख्या चार, पांच व छह के लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर, अनवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 5:02 PM

दाउदनगर ( अनुमंडल)सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वितरण के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष शिविर वार्ड संख्या पांच स्थित बसंत वाटिका में लगाया गया. इस शिविर में वार्ड संख्या चार, पांच व छह के लाभुकों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया गया. राशि वितरण वार्ड पार्षद बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर, अनवर फहीम के सहयोग से किया गया. इन लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ गरीबों को मिल रहा है. शिविर में मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि लाभुक पेंशन राशि का सदुपयोग करें. जुलाई से सितंबर 2014 तक का पेंशन राशि दी जा रही है. इसके लिए वार्डवार शिविर लगाये जा रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रभारी कमल पासवान ने कहा कि लाभुकों के बीच तीन लाख रुपये सोमवार को बांटे गये. मंगलवार को वार्ड संख्या आठ स्थित सामुदायिक भवन मंे शिविर लगा कर वार्ड संख्या सात, आठ व नौ के लाभुकों को राशि दी जायेगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान, कर्मचारी युगेश प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version