भाजपा के हटते ही सूबे में विकास हुआ शून्य
दाउदनगर (अनुमंडल)नगर विकास व आवास मंत्री द्वारा दाउदनगर को नगर परिषद व ओबरा को नगर निकाय का दर्जा दिये जाने संबंधित घोषणा से श्रेय लेने की होड़ सी मची है.भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर इसे सूबे के पहले एनडीए गंठबंधन सरकार व भाजपा मंत्री की देन बताया है. उन्होंने […]
दाउदनगर (अनुमंडल)नगर विकास व आवास मंत्री द्वारा दाउदनगर को नगर परिषद व ओबरा को नगर निकाय का दर्जा दिये जाने संबंधित घोषणा से श्रेय लेने की होड़ सी मची है.भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने एक बयान जारी कर इसे सूबे के पहले एनडीए गंठबंधन सरकार व भाजपा मंत्री की देन बताया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में ही तत्कालीन नगर विकास व आवास मंत्री भोला प्रसाद सिंह द्वारा इसकी घोषणा की गयी थी. अंबा में आयोजित एक सभा के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने दाउदनगर को नगर परिषद व ओबरा और अंबा को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग उठाया था. सभा में मौजूद तत्कालीन मंत्री श्री सिंह ने मंच से ही इसे स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की थी. श्री तिवारी ने जदयू नेताओं पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बिहार में भाजपा-जदयू की गंठबंधन सरकार रही, तब तक सूबे का सर्वांगीण विकास हुआ. लेकिन सरकार से भाजपा के हटते ही विकास की गति शून्य हो चुकी है.