मंडल कारा में बंदियों का धरना जारी
औरंगाबाद (ग्रामीण) मंडल कारा औरंगाबाद में 20 सूत्री मांग को लेकर बंदियों का दूसरे चरण का 10 वें दिन भी धरना जारी रहा. बंदियों ने अपनी-अपनी बातें धरने के माध्यम से रखी. संजय वर्मा की अध्यक्षता में धरने को बंदी मुक्ति संघर्ष मोरचा के कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. धरने को प्रमोद मिश्रा, नथुनी मिस्त्री, […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) मंडल कारा औरंगाबाद में 20 सूत्री मांग को लेकर बंदियों का दूसरे चरण का 10 वें दिन भी धरना जारी रहा. बंदियों ने अपनी-अपनी बातें धरने के माध्यम से रखी. संजय वर्मा की अध्यक्षता में धरने को बंदी मुक्ति संघर्ष मोरचा के कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. धरने को प्रमोद मिश्रा, नथुनी मिस्त्री, नेपाली यादव व अन्य ने संबोधित किया. यह जानकारी मोरचा के संयोजक सुजीत पाठक ने दी.