पथ व पुल निर्माण के लिए पद यात्रा 10 जनवरी से
औरंगाबाद (कोर्ट) चतरा-नवीनगर पथ व पवई-सुंदरगंज के समीप स्थित पुल निर्माण की मांग को आंदोलन किया जायेगा. यह आंदोलन भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के नेतृत्व में किया जायेगा. पूर्व मंत्री ने बताया कि यह पथ पैदल चलने लायक भी नहीं है. वही पुल की हालत भी काफी दयनीय है. इसे बनाने […]
औरंगाबाद (कोर्ट) चतरा-नवीनगर पथ व पवई-सुंदरगंज के समीप स्थित पुल निर्माण की मांग को आंदोलन किया जायेगा. यह आंदोलन भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान के नेतृत्व में किया जायेगा. पूर्व मंत्री ने बताया कि यह पथ पैदल चलने लायक भी नहीं है. वही पुल की हालत भी काफी दयनीय है. इसे बनाने की मांग को लेकर 10 जनवरी से भाजपा, लोजपा व रालोसपा के प्रदेश व जिला स्तरीय नेता इस क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ पद यात्रा निकालेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत जर्जर ही है. पर, जदयू सरकार व उनके नेता विकास करने का खोखला दावा करते हैं.