profilePicture

अभाविप को बदनाम करने का रचा जा रहा है साजिश

औरंगाबाद कार्यालय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी संस्था है. इस संस्था के तहत महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र व छात्राएं भाई और बहन की तरह जुड़े होते हैं. यह संस्था महाविद्यालय के छात्रों के लिए हक व अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है. चाहे गरीब, कमजोर व निर्धन छात्र के नामांकन का मामला हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

औरंगाबाद कार्यालय:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक संस्कारी संस्था है. इस संस्था के तहत महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र व छात्राएं भाई और बहन की तरह जुड़े होते हैं. यह संस्था महाविद्यालय के छात्रों के लिए हक व अधिकार की लड़ाई लड़ती रही है. चाहे गरीब, कमजोर व निर्धन छात्र के नामांकन का मामला हो या पठन-पाठन का मामला हो. सब में अभाविप आगे बढ़ कर हिस्सा लिया है और इसी से अन्य छात्र संगठन को ईर्ष्या होती है. यही कारण है कि कोई न कोई साजिश रच कर संस्था को बदनाम करना चाहते है. यह कहना है अभाविप के एस सिन्हा महाविद्यालय अध्यक्ष शशि कुमार का. उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से कुछ छात्र संगठन अनावश्यक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं. इनका एक ही मकसद है कि ऐसे मनगढ़ंत आरोपों को खड़ा कर सुर्खियों में बना रहना और अभाविप को बदनाम करना. लेकिन इनकी मंशा न तो कभी पूरी हुई है और नहीं भविष्य में होगी.

Next Article

Exit mobile version