इंटर की जांच परीक्षा आठ से
हसपुरा (औरंगाबाद) राम देव प्रसाद सैनिक महिला महाविद्यालय हसपुरा में इंटर की कला व विज्ञान संकाय का जांच परीक्षा आठ दिसंबर से शुरू होगा. वहीं महंथ श्रीराम ध्यान दास महाविद्यालय देवकुंड में नौ दिसंबर से इंटर की जांच परीक्षा शुरू होगी. इसकी जानकारी देते हुए महिला महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक नंदू कुमार व देवकुंड कॉलेज के […]
हसपुरा (औरंगाबाद) राम देव प्रसाद सैनिक महिला महाविद्यालय हसपुरा में इंटर की कला व विज्ञान संकाय का जांच परीक्षा आठ दिसंबर से शुरू होगा. वहीं महंथ श्रीराम ध्यान दास महाविद्यालय देवकुंड में नौ दिसंबर से इंटर की जांच परीक्षा शुरू होगी. इसकी जानकारी देते हुए महिला महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक नंदू कुमार व देवकुंड कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रियदर्शी महिपाल राव चौहान ने कहा जांच परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ही फाइनल परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं, अन्यथा छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने से वंचित होना पड़ जायेगा.