बेल पंचायत में इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थी परेशान

दाउदनगर (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड की बेल पंचायत में एक भी इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है. शिक्षक रामजन्म राम, अरुण कुमार, गोपाल मिस्त्री ने बताया कि आठवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को नवमी से इंटर तक की पढ़ाई करने के लिए आठ किलोमीटर दूर ओबरा जाना पड़ता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 4:02 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड की बेल पंचायत में एक भी इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है. शिक्षक रामजन्म राम, अरुण कुमार, गोपाल मिस्त्री ने बताया कि आठवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को नवमी से इंटर तक की पढ़ाई करने के लिए आठ किलोमीटर दूर ओबरा जाना पड़ता है. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. छात्राओं को तो बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है. क्योंकि रोज आठ किलोमीटर आना-जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बेल गांव में ही जमीन उपलब्ध है, जहां मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर इंटर विद्यालय बनाया जा सकता है. इंटर विद्यालय स्थापित हो जाने से बेल सहित परसा, सिहुड़ी, इमामगंज के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पर, अभी तक माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने के लिए कोई पहल शुरू नहीं हो पायी है. इससे विद्यार्थी आठ किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version