(फोटो नंबर-11)कैप्शन- बैठक करते भाजयुमो कार्यकर्ता
‘युवाओं की एकजुटता से बदलेगा समाज’भाजयुमो की बैठक में प्रखंडस्तरीय कमेटी गठन पर जोर औरंगाबाद (कोर्ट)जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पंत ने की. इसमें युवा मोरचा के सभी प्रखंडों के अध्यक्षों ने भाग लिया. चर्चा […]
‘युवाओं की एकजुटता से बदलेगा समाज’भाजयुमो की बैठक में प्रखंडस्तरीय कमेटी गठन पर जोर औरंगाबाद (कोर्ट)जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पंत ने की. इसमें युवा मोरचा के सभी प्रखंडों के अध्यक्षों ने भाग लिया. चर्चा के क्रम में जिलाध्यक्ष ने प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने पर जोर दिया. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को जल्द से जल्द 10 पदाधिकारियों व 21 कार्य समिति सदस्यों की कमेटी का गठन करने को कहा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी गठन में यह ध्यान रहे कि इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हों. इसके अलावे व्यक्तित्व व गरिमा के अनुसार क मेटी में सभी को पद दें. भाजपा जिला मंत्री नागेंद्र दुबे ने कहा कि युवाओं की एकजुटता से ही समाज को बदला जा सकता है. आज यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुरसी पर काबिज हैं तो इसके पीछे युवा शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है. बैठक में दाउदनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी तिवारी, जिला महामंत्री संजय गुप्ता व अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर विनय पाठक, शिवम शारदे, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार देवता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.