जन समस्याओं को लेकर माले करेगा प्रदर्शन

बाबरी मसजिद का शहादत दिवस पर प्रतिवाद मार्च छह को (फोटो नंबर-5) परिचय-चरणबद्ध आंदोलन को लेकर बैठक करते भाकपा माले के कार्यकर्ताहसपुरा (औरंगाबाद) गोह विधानसभा स्तरीय भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पचरूखिया में बैठक की. इसकी अध्यक्षता हसपुरा प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने की. बैठक में बाबरी मसजिद का शहादत दिवस पर प्रतिवाद मार्च निकालने, प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 5:01 PM

बाबरी मसजिद का शहादत दिवस पर प्रतिवाद मार्च छह को (फोटो नंबर-5) परिचय-चरणबद्ध आंदोलन को लेकर बैठक करते भाकपा माले के कार्यकर्ताहसपुरा (औरंगाबाद) गोह विधानसभा स्तरीय भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पचरूखिया में बैठक की. इसकी अध्यक्षता हसपुरा प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान ने की. बैठक में बाबरी मसजिद का शहादत दिवस पर प्रतिवाद मार्च निकालने, प्रखंड मुख्यालय पर जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने, पार्टी को मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान चलाने, ब्रांच कमेटी व प्रखंड कमेटी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर माले के जिला सचिव सुधीर कुमार व खेत मजदूर सभा नेता जनार्दन सिंह ने कहा कि छह दिसंबर को अयोध्या बाबरी मसजिद का शहादत दिवस प्रतिवाद मार्च के रूप में मनाया जायेगा. जन समस्याओं को लेकर 22 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. महंगाई, भ्रष्टाचार, काला धन वापसी, सांप्रदायिक उन्माद, जातीय लैंगिक उत्पीड़न के सवालों पर 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि महादलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर काबू पाने में केंद्र व राज्य सरकार विफल साबित हो रही है. मनरेगा जैसे योजनाओं में काट छांट किया जा रहा है. अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला बोला जा रहा है. खाद्य सुरक्षा कानून फिसड्डी साबित हो रहा है. इन तमाम समस्याओं को लेकर भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा. बैठक में अयोध्या पांडेय, प्रेमचंद पासवान, असलम हुसैन, सादुल्लाह खां, दिनेश राम, रामाधार पासवान, अर्जुन सिंह, राम पुकार धामन, अवधेश राजवंशी आदि माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version