बच्चों को विज्ञान व गणित की नि:शुल्क शिक्षा

दाउदनगर (अनुमंडल) पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में विज्ञान व गणित विषय की नि:शुल्क शिक्षा देना आरंभ किया गया. प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चों को इन दोनों विषयों की नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. उद्घाटन करते हुए संस्था के निदेशक डॉ चंचल कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व डीजीपी व होम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 5:01 PM

दाउदनगर (अनुमंडल) पुराना शहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र में विज्ञान व गणित विषय की नि:शुल्क शिक्षा देना आरंभ किया गया. प्रथम से पंचम वर्ग तक के बच्चों को इन दोनों विषयों की नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. उद्घाटन करते हुए संस्था के निदेशक डॉ चंचल कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व डीजीपी व होम गार्ड के डीजी अभ्यानंद से यह प्रेरणा मिली है. 23 नवंबर 2014 को पटना में आयोजित प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने पूरे प्रदेश के निजी विद्यालय को यह पुण्य काम करने के लिए कहा. आइपीएस अधिकारी अभ्यानंद के विचारों से प्रभावित होकर इस संस्था ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि गणित व विज्ञान विषय बच्चों के आधार से जुड़ा हुआ है. यदि सही समय पर इसकी जानकारी दी जाये तो बच्चे जीवन में सफल हो सकते है. इस मौके पर विनोद मालाकार, रजनीश कुमार, संदीप मिश्रा, जय प्रकाश व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version