स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी आज
हसपुरा (औरंगाबाद)आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा पांच दिसंबर को स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन खुटहन गांव में किया जायेगा. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के कई लोग उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी संस्था के संयोजक विजय सिंह सैनी ने देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में साफ […]
हसपुरा (औरंगाबाद)आदर्श युवा संस्थान खुटहन द्वारा पांच दिसंबर को स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन खुटहन गांव में किया जायेगा. इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के कई लोग उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी संस्था के संयोजक विजय सिंह सैनी ने देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में साफ -सफाई की जायेगी. डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि में शामिल होने का निर्णय हसपुरा (औरंगाबाद)पटना के मिलर हाइस्कूल में हसपुरा प्रखंड के सैकड़ों महादलित टोला सेवक व विकास मित्र छह दिसंबर को डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे. इसकी जानकारी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने के उपरांत महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी ने दी. श्री चौधरी ने कहा कि डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि ऐतिहासिक रूप में मनायी जायेगी. बैंककर्मियों के हड़ताल से कामकाज ठपहसपुरा (औरंगाबाद). लंबित मांगों को लेकर प्रखंड के सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से पूरे दिन कामकाज ठप रहा. सुदूर इलाके से आये लोगों को वापस बगैर काम कराये लौटना पड़ा.