(फ ोटो नंबर-18)कैप्शन- आवेदन दिखाती महिलाएं

डीएम के पास पहुंचा नवीनगर सीओ की शिकायत भवानोखाप की महिलाओं ने धमकाने का लगाया आरोप औरंगाबाद (कोर्ट)नवीनगर प्रखंड के आवास निर्माण योजना की राशि लाभुकों को नहीं दिये जाने का मामला गुरुवार को जिलाधिकारी के पास पहुंचा. भवानोखाप गांव निवासी कांति देवी, सरिता देवी, समुंदरी देवी, मालती देवी, चिंता देवी, आरती देवी सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

डीएम के पास पहुंचा नवीनगर सीओ की शिकायत भवानोखाप की महिलाओं ने धमकाने का लगाया आरोप औरंगाबाद (कोर्ट)नवीनगर प्रखंड के आवास निर्माण योजना की राशि लाभुकों को नहीं दिये जाने का मामला गुरुवार को जिलाधिकारी के पास पहुंचा. भवानोखाप गांव निवासी कांति देवी, सरिता देवी, समुंदरी देवी, मालती देवी, चिंता देवी, आरती देवी सहित अन्य लाभुकों ने इससे संबंधित एक आवेदन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा को सौंपा. महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि अंचलाधिकारी द्वारा इस योजना की प्रथम किस्त में से 30 हजार रुपये प्रत्येक लाभुकों से वसूल रहे हैं. यह नियम के विरुद्ध हैं. एलपीसी बनवाने, आय प्रमाण पत्र बनाने तथा दाखिल खारिज कराने में भी मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. आवास निर्माण योजना की राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत बीडीओ से भी की गयी थी. इसकी जानकारी होने के बाद सीओ सभी को धमकाने लगे. महिलाओं ने जिलाधिकारी से शहरी आवास योजना के अंतर्गत चयनित सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त का पैसा डालने, नवीनगर के प्रत्येक पंचायत में शिविर लगा कर दाखिल खारित कराने सहित कई अन्य मांगें की. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version