17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-8,9) परिचय- पुण्यतिथि समारोह का उदघाटन करते राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से ही देश का विकास दाउदनगर (अनुमंडल)आंबेडकर विकास मंच द्वारा अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन करते राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर […]

आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से ही देश का विकास दाउदनगर (अनुमंडल)आंबेडकर विकास मंच द्वारा अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इसका उद्घाटन करते राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के असाधारण व्यक्ति थे. देश का संविधान बना कर उन्होंने देश में रहनेवाले तमाम लोगों को आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक समानता का अधिकार दिलाया. यदि डॉ आंबेडकर के बनाये संविधान के अनुकूल काम हो तो देश में नक्सल व आतंकवाद पैर नहीं पसार सकता. डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने से ही राज्य व देश तरक्की कर सकता है. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की रोशनी हर घर तक पहुंचनी चाहिए. शिक्षा रूपी पूंजी कभी नष्ट नहीं हो सकता. श्री चंद्रवंशी ने महापुरुषों की जीवनी पढ़ने पर बल दिया. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व व पूर्व सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सरकार बेहतर काम कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक बाबू चंद पासवान ने की. संचालन पूर्व प्रमुख राजेंद्र पासवान ने किया. इस मौके पर उप प्रमुख निर्भय कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, महेंद्र पासवान समेत अन्य वक्ताओं ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन मंच के अनुमंडल संयोजक विजय पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें