(फोटो नंबर-10,11)परिचय-आपराधिक मामलांे का निष्पादन करते एसडीजीएम धनेश्वर राम और मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन करते डीसीएलआर मनोज कुमार व अन्य न्यायिक दंडाधिकारी

लोक अदालत में दर्जनों मामले सुलझे चार पीठों में लोगों की उमड़ी रही भीड़ दाउदनगर (अनुमंडल) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बनाये गये चार पीठों में दर्जनों मामले सुलझाये गये. सुलहनीय मामले निष्पादित किये गये. पीठ संख्या चार पर अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 5:01 PM

लोक अदालत में दर्जनों मामले सुलझे चार पीठों में लोगों की उमड़ी रही भीड़ दाउदनगर (अनुमंडल) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बनाये गये चार पीठों में दर्जनों मामले सुलझाये गये. सुलहनीय मामले निष्पादित किये गये. पीठ संख्या चार पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धनेश्वर राम व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार मनु की टीम द्वारा आपराधिक मामलों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. पीठ संख्या तीन पर दीवानी मामले निष्पादित किये गये. यहां मुंसफ निशिकांत ठाकुर व अधिवक्ता कमलेश कुमार की टीम ने मामलों का निष्पादन किया. पीठ संख्या दो पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार गौरव, औरंगाबाद के डीसीएलआर धनंजय कुमार, दाउदनगर के कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सिकंदर व अधिवक्ता कांति कुमारी की टीम ने दाखिल खारिज 107, 144 व अन्य मामलों का निष्पादन किया. पीठ संख्या एक पर मनरेगा से संबंधित मामले निष्पादित किये गये. यहां प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संजय प्रिय, दाउदनगर के डीसीएलआर मनोज कुमार, अधिवक्ता रामदेव सिंह की टीम ने मामलों का निष्पादन किया. विधि संघ के उपाध्यक्ष व अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार भी सहयोग करते दिखे. विभिन्न पीठांे पर ओबरा के अंचल अधिकारी अनिल कुमार चौधरी, दाउदनगर सीओ प्रतिभा सिन्हा भी मौजूद रहे. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार भी मौजूद रहे. लोक अदालत में लोगों की भीड़ उमड़ी रही है.

Next Article

Exit mobile version