औरंगाबाद (ग्रामीण) प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कू ल के सभागार मंे वर्तमान परिवेश में शिक्षिका की भूमिका में आयी गिरावट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार, शिक्षाविद् व सीबीएसइ के सीसीइ कार्यक्रम सलाहकार डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार, प्राचार्य फिरोज आलम ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में शिक्षकों की भूमिका में आयी गिरावट को दूर कर के लिए शिक्षण की सही गरिमा को बनाये रखने पर विशेष बल दिया गया. निदेशक धनंजय कुमार ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि बिना गुरु ज्ञान संभव नहीं है. प्राचार्य फिरोज आलम ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा में रचनात्मक व गुणात्मक स्तर की आवश्यकता पर बल दिया. मुख्य अतिथि डॉ विमलेंदु ने बच्चों के शिक्षा ग्रहण में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के दौरान कोई काम न कहें. शिक्षक प्रभावी अध्यापन से अपनी पहचान बनायें. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कार्यशाला में कई प्रश्न पूछे गये, जिसका समाधान डॉ विमलेंदु ने आसान व रोचक तरीके से किया. प्रशासक सुनील कुमार ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला और भविष्य में इसके नियमित आयोजन पर बल दिया. इस मौके पर उप प्राचार्य धर्मेंद्र राम, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, विद्यालय के चिकित्सा सलाहकार डॉ मोहम्मद एहसान, रत्नासागर प्रकाशन के प्रतिनिधि अमित कुमार के साथ कई अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
प्रभावी अध्यापन से शिक्षक बनायें अपनी पहचान, लॉर्ड बुद्धा में कार्यशाला का आयोजन(फोटो नंबर-19,20)कैप्शन- कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक, उदघाटन करते विद्यालय चेयरमैन धनंजय कुमार और शिक्षाविद डॉ कुमार विमलेंदु
औरंगाबाद (ग्रामीण) प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कू ल के सभागार मंे वर्तमान परिवेश में शिक्षिका की भूमिका में आयी गिरावट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार, शिक्षाविद् व सीबीएसइ के सीसीइ कार्यक्रम सलाहकार डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार, प्राचार्य फिरोज आलम ने दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement