युवा शक्ति का सम्मेलन होगा ऐतिहासिक
औरंगाबाद (कोर्ट) जिला युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को हुई. कर्पूरी विचार विकास मंच परिसर में आयोजित बैठक में डॉ भीम राव आंबेडकर की बताये मार्गों पर चलाने का संकल्प लिया. इसके बाद बिंदुओं पर चर्चा की गयी. चर्चा के क्रम में 29 दिसंबर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर […]
औरंगाबाद (कोर्ट) जिला युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को हुई. कर्पूरी विचार विकास मंच परिसर में आयोजित बैठक में डॉ भीम राव आंबेडकर की बताये मार्गों पर चलाने का संकल्प लिया. इसके बाद बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
चर्चा के क्रम में 29 दिसंबर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया.साथ ह, पटना में भी आहूत सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय कार्यकर्ताओं ने लिया. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष उदय कुमार भारतीय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर विकास की ओर अग्रसर होना है. किसी भी राष्ट्र का संपूर्ण विकास युवा शक्ति के बिना नहीं हो सकता है. इसलिए युवाओं की शक्तियों का प्रयोग गलत नहीं होना चाहिए. इस मौके पर अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, पप्पू यादव, कुमारी गोदावरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.