एक ही घर में चार को मिला इंदिरा आवास
देव (औरंगाबाद) : देव प्रखंड के एरौरा पंचायत में एक ही घर में गलत तरीके से चार इंदिरा आवास का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत अमरपुर निवासी जमीरू शाह ने डीएम से की है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आयुक्त मगध प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ को भी दी है. उन्होंने […]
देव (औरंगाबाद) : देव प्रखंड के एरौरा पंचायत में एक ही घर में गलत तरीके से चार इंदिरा आवास का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत अमरपुर निवासी जमीरू शाह ने डीएम से की है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, आयुक्त मगध प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ को भी दी है.
उन्होंने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि आवदा खातून (पति जैनुल अंसारी) द्वारा ही अपने परिवार के भिन्न-भिन्न सदस्यों के नाम पर 2008 में चार इंदिरा आवास का लाभ लिया है, जिसका निर्माण भी पूरा नहीं कर पाये है.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि आवदा खातून पति जैनुल अंसारी के नाम पर एक इंदिरा आवास, दूसरा आवदा खातून ही पति का नाम बदल कर जिमरू अंसारी के नाम से लिया है. पत्नी के मिलने के बाद भी पति जैनुल अंसारी भी इसका लाभ मथुरापुर गांव के नाम पर लिया है, जबकि मथुरापुर में इस समुदाय के कोई भी लोग नहीं रहते हैं. आवदा खातून के बेटे जुनैद अंसारी पिता जैनुल अंसारी का नाम बदल कर अपने चाचा मोवीन अंसारी को पिता बना कर इसका लाभ लिया है.
उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं बहुत ही अत्यंत गरीब हूं. मेरा बीपीएल का स्कोर पांच है. इसके बावजूद लाभ नहीं मिल सका है. इसकी जांच कर कार्रवाई करते हुए उनको भी इसका लाभ दिया जाये. ऐसी मामला का उल्लेख होने पर चर्चाओं की दौड़ शुरू हो जाता है. इस तरह की मामला तहकीकात की जाये, तो प्रखंड में ही नहीं हर पंचायत में दर्जनों मामला सामने आ सकता है.