एकौना में धान की हुई क्रॉप कटिंग
ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के एकौना गांव में आलोक शर्मा के खेत में कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान की फसल की क्रॉप कटिंग करायी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि आलोक के एक हेक्टेयर में खेत में स्वर्ण मंसूरी धान की फसल लगायी गयी थी जो एक हेक्टेयर में 1750 क्विंटल उपज प्राप्त […]
ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के एकौना गांव में आलोक शर्मा के खेत में कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान की फसल की क्रॉप कटिंग करायी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि आलोक के एक हेक्टेयर में खेत में स्वर्ण मंसूरी धान की फसल लगायी गयी थी जो एक हेक्टेयर में 1750 क्विंटल उपज प्राप्त हुई. इस मौके पर जिले के पदाधिकारी व किसान सलाहकार सच्चितानंद सिंह व सुधांशु मौजूद थे.