नहीं मिलीं पेंशन के आवेदनों की स्वीकृति
हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड में नि:शक्तों व वृद्धों को पेंशन देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. चलने-फिरने से लाचार डुमरा गांव निवासी तपेश्वर यादव ने बताया कि 22 जुलाई 2014 को नि:शक्ता पेंशन के लिए ऑन लाइन आवेदन किया था. इसकी स्वीकृत तो दूर, जांच पड़ताल के लिए भी कोई अधिकारी नहीं आये. वहीं, […]
हसपुरा (औरंगाबाद). प्रखंड में नि:शक्तों व वृद्धों को पेंशन देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. चलने-फिरने से लाचार डुमरा गांव निवासी तपेश्वर यादव ने बताया कि 22 जुलाई 2014 को नि:शक्ता पेंशन के लिए ऑन लाइन आवेदन किया था. इसकी स्वीकृत तो दूर, जांच पड़ताल के लिए भी कोई अधिकारी नहीं आये. वहीं, वृद्धा पेंशन के लिए अहियापुर गांव के शोभा सिंह व इटवा गांव के श्यामदेव ठाकुर ने भी ऑन लाइन आवेदन किये थे. परंतु, कई माह बीत जाने के बावजूद स्वीकृति नहीं हुई.