दाउदनगर में खुली पीएनबी की लघु शाखा
(फोटो नंबर-9) परिचय-दाउदनगर बाजार में पीएनबी लघु शाखा का उदघाटन करते बीडीओ अशोक प्रसाद व वरीय प्रबंधक सच्चिानंद सिंह.अधिकतम 25 हजार रुपये की होगी जमा-निकासी दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की लघु शाखा ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि इस […]
(फोटो नंबर-9) परिचय-दाउदनगर बाजार में पीएनबी लघु शाखा का उदघाटन करते बीडीओ अशोक प्रसाद व वरीय प्रबंधक सच्चिानंद सिंह.अधिकतम 25 हजार रुपये की होगी जमा-निकासी दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की लघु शाखा ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से दाउदनगर शहर व सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. बैंक द्वारा एक अच्छी शुरुआत की गयी है. वरीय शाखा प्रबंधक सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि इस केंद्र में अधिकतम 25 हजार रुपये तक जमा व निकासी की जा सकेगी. बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, जदयू नगर अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी ने बढ़ती आबादी को देखते हुए पुराना शहर इलाके में भी लघु ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम खोलने की मांग की. बिजनेस फैसीलेटर राजेश कुमार गौतम ने कहा कि पहले दिन करीब 300 खाते खोले गये व दो लाख रुपये से भी अधिक जमा हुए. संजीवन विकास फाउंडेशन के जिला संयोजक व केंद्र प्रभारी कुमार रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, बैंक अधिकारी वीरेंद्र एक्का, अनुपम कुमार, नीरज कुमार, मिथलेश कुमार, व्यवसायी प्रवीण कुमार, राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, अरुण कुमार व मनीष कुमार आदि मौजूद थे.