कथक में तीसरे स्थान पर रही अंबा की कैटरीना,(फोटो नंबर-19) परिचय-प्रमाण पत्र व पृरस्कृत सामग्री के साथ कैटरीना

अंबा (औरंगाबाद)राजगीर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के कथक नृत्य प्रतियोगिता मंे तीसरे स्थान लाकर अंबा की कैटरीना ने अपना नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है. कैटरीना की इस सफलता से उसके माता-पिता गौरवान्वित है. युवा महोत्सव से लौटने के बाद उसने बताया कि बचपन से ही संगीत व डांस के प्रति उसका रुझान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

अंबा (औरंगाबाद)राजगीर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के कथक नृत्य प्रतियोगिता मंे तीसरे स्थान लाकर अंबा की कैटरीना ने अपना नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है. कैटरीना की इस सफलता से उसके माता-पिता गौरवान्वित है. युवा महोत्सव से लौटने के बाद उसने बताया कि बचपन से ही संगीत व डांस के प्रति उसका रुझान रहा है. संगीत व डांस के विशेष लगाव का कारण उसने अपनी मां मैरी जेम्स को बताया और कहा कि मम्मी संगीत व डांस से काफी लगाव रखती है. उससे ही मैंने यह कला अपनायी. कैटरीना कपिलदेव संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद से कथक नृत्य से प्रभाकर बीए की डिग्री हासिल की है और उसी संस्थान से कथक में संगीत प्रवीण एमए की पढ़ाई कर रही है. महाविद्यालय के शिक्षक शिशिर कुमार पुरइयार उर्फ बबलू को इस सफलता का श्रेय देती है ,जो बिरजू महाराज के शिष्य हैं. फिलहाल कैटरीना जनता महाविद्यालय लभरी परसांवा में अंगरेजी ऑनर्स से बीए की पढ़ाई कर रही है.संगीत शिक्षक बनना चाहती है कैटरीनाकैटरीना आगे चल कर संगीत शिक्षक बनना चाहती है. वह बताती है कि संगीत से हमें खास लगाव है. संगीत में प्रवीण एमए की पढ़ाई करने के बाद वह चाहती है कि संगीत शिक्षक बने. यह पूछे जाने पर कि अंगरेजी व संगीत में वह किस विषय को अधिक पंसद करती है तो उसने बताया कि संगीत में अधिक मन लगता है. पूर्व में उसने अंबे महोत्सव में कथक नृत्य में सफलता हासिल करने की बात बतायी .

Next Article

Exit mobile version