Video: दो पिकअप में भर कर ले जा रहे थे 22 गाय, औरंगाबाद में यूपी का चालक हुआ गिरफ्तार

Aurangabad News: गौ ज्ञान फाउंडेशन की टीम ने 22 गायों को तस्करी होने से बचा लिया. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

By Paritosh Shahi | January 10, 2025 7:51 PM
an image

Aurangabad News: औरंगाबाद में गौ ज्ञान फाउंडेशन की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग पिकअप में निर्ममता पूर्वक भर कर ले जा रहे 22 गायों को जब्त किया है. इस मामले में एक पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया. पकड़ा गया ड्राइवर अनीश यूपी के मथुरा जिला अंतर्गत कोसीकुला थानाक्षेत्र के सवाबाड़ी वास का रहने वाला है. फाउंडेशन के सदस्यों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-7.31.29-PM.mp4

पंचदेव धाम गौशाला में रखी गई गायें

गायों को देखरेख के लिए बभंडीह स्थित पंचदेव धाम गौशाला में रखा गया है. फाउंडेशन के स्वयंसेवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह ने रिसियप थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिहार झारखंड के बॉर्डर समीप स्थित संडा मेला से पशुओं को दो पिकअप वाहन में लादकर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर स्वयंसेवक निलेश कुमार तथा रोशन कुमार के साथ रिसियप पहुंचा तथा झारखंड की ओर से आ रहे दो पिकअप वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई, जिसमें क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-7.31.28-PM.mp4

एक पिकअप वाहन में 14 मवेशियों को लोड किया गया था जबकि दूसरे में आठ मवेशी थे. इस क्रम में एक वाहन का चालक फरार हो गया. दूसरे चालक से पशुओं कागजात की मांग की गई तो उसमें कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-10-at-7.31.28-PM-1-1.mp4

एसएचओ ने क्या बताया

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन और गोवंश को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्वयंसेवक द्वारा प्राप्त आवेदन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. संडा मेले से बड़े पैमाने पर पशुओं की अवैध तस्करी की जाती है. पशु तस्कर यहां से पशुओं को खरीद कर बंगाल तथा अन्य स्थानों पर ले जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: डीएम साहेब सुबह-सुबह पहुंचे गये औरंगाबाद सदर अस्पताल, हालात देख कर्मियों की लगा दी क्लास

Exit mobile version