टेंपो लेकर भाग रहा युवक पकड़ाया
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के मदरसा रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के समीप सड़क पर खड़े एक ऑटो लेकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही धर दबोचा. उक्त युवक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, रफीगंज प्रखंड के पौथू थाने के इटार गांव में […]
औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के मदरसा रोड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के समीप सड़क पर खड़े एक ऑटो लेकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही धर दबोचा. उक्त युवक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार, रफीगंज प्रखंड के पौथू थाने के इटार गांव में दिनेश चौहान का ऑटो था, जिसे चालक द्वारा रिजर्व में औरंगाबाद लाया गया था. चालक बैंक के सामने ऑटो सड़क पर भोजन करने के लिए गया. इसी बीच दो युवक ऑटो के पास पहुंचे. पीछे से रस्सी के सहारे ऑटो को चालू कर ले कर भागने लगे. यह देख चालक हल्ला करने लगा, जिस पर आसपास के लोग टूट पड़े.
जहां से ऑटो के साथ चोर मो इकबाल को धर दबोचा और पिटाई शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि पकड़ा गया युवक शहर के न्यू काजी मुहल्ला का रहनेवाला है. इसके साथ शामिल एक अन्य चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूछताछ की जा रही है.