पचरुखिया में 2206 कारतूस व दो प्रेशर आइइडी बरामद

औरंगाबाद न्यूज. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:43 PM

औरंगाबाद न्यूज. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मदनपुर.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान औरंगाबाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. नक्सल इलाके में पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है. पुलिस से बचे नक्सली भागते फिर रहे हैं. पुलिस को नुकसान पहुंचाने का इरादा अब भी कायम है. पुलिस भी अभियान चलाकर नक्सलियों के हर इरादे को ध्वस्त करने में लगी है. इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस को पचरुखिया के इलाके में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने काफी संख्या में कारतूस और प्रेशर आइइडी बरामद किया है. उक्त बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर साझा की. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंब्रीश राहुल के निर्देशन में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में 2206 कारतूस और दो प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है. सीआरपीएफ कोबरा 205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान देवेश मिश्रा, सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं. इस कड़ी में औरंगाबाद पुलिस एवं कोबरा 205 के जवानों ने पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1.3 किलोमीटर दक्षिण-पूरब दिशा में करीबाडोभा और बासडीह पहाड़ी के बीच से 2206 कारतूस बरामद किया है. लड़ुइया पहाड़ के नजदीक से तीन और चार किलोग्राम के दो प्रेशर आइइडी भी बरामद किये गये हैं. हालांकि, बरामद प्रेशर आइइडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से बम निरोधक दस्ता के माध्यम से डिफ्यूज कर दिया है.

छापेमारी में ये रहे शामिल

उन्होंने बताया कि थ्री नट थ्री के 1970 कारतूस, इंसास के 230 कारतूस एवं एसएलआर के छह कारतूस शामिल है. छापेमारी दल में सीआरपीएफ के पुलिस निरीक्षक समीर कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक विकास मीणा, भारत सिंह, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मदनपुर थाना के एसआइ माधव कुमार सिंह, बीडीएस के सिपाही अक्षय कुमार समेत सीआरपीएफ व मदनपुर थाना के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version