पूर्व मंत्री के निधन पर शोकसभा
हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बड़ोखर गांव स्थित एसके दीक्षित संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यमंत्री डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक, छात्र सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. शोकसभा की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक डॉ तपेश्वर सिंह ने की. तपेश्वर […]
हसपुरा (औरंगाबाद)प्रखंड के बड़ोखर गांव स्थित एसके दीक्षित संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में कांग्रेस नेता सह पूर्व राज्यमंत्री डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक, छात्र सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. शोकसभा की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक डॉ तपेश्वर सिंह ने की. तपेश्वर सिंह ने कहा कि डॉ विजय बाबू चिकित्सक के साथ-साथ प्रख्यात शिक्षाविद थे. उन्होंने समाज के गरीब, उपेक्षित व पीडि़त लोगों को हमेशा ऊपर उठाने में प्रयत्नशील रहे. उनके सोच बराबर सुदूर इलाकों में शिक्षा बढ़ाने को रहा था. डॉ विजय कुमार सिंह के आकस्मिक निधन से खास कर शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. इस मौके पर कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह, शिक्षक भीम चौधरी, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.