मंडल आयोग का लाभ से पिछड़ा वर्ग वंचित

हसपुरा (औरगाबाद)मंडल आयोग को लागू हुए कई साल बीत गये. इससे समाज में दलित महादलित, अतिपिछड़ा, अनुसूचित वर्ग में बांट कर कई समुदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है. लेकिन पिछड़ा वर्ग के सदस्य कहे जाने वाले यादव, कोइरी, कुर्मी जाति के लोगों को आज भी मंडल आयोग के लाभ से वंचित होना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 5:01 PM

हसपुरा (औरगाबाद)मंडल आयोग को लागू हुए कई साल बीत गये. इससे समाज में दलित महादलित, अतिपिछड़ा, अनुसूचित वर्ग में बांट कर कई समुदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है. लेकिन पिछड़ा वर्ग के सदस्य कहे जाने वाले यादव, कोइरी, कुर्मी जाति के लोगों को आज भी मंडल आयोग के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. उक्त बातें राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में आरक्षण देने के नाम पर नेताओं द्वारा वोट तो ले लिया जाता है. लेकिन जीत कर जाने के बाद सदन में पिछड़ा वर्ग के लोगों के हक के लिए आवाज नहीं उठाया जाता. मिथिलेश सिंह ने कहा कि अपनी कलम से किसी तरह की नौकरी पाने में कोईरी, कुर्मी, यादव के लोग ऊंचे ओहदे पर जरूर पहुंच गये है. लेकिन मंडल आयोग से पिछड़ा वर्ग का लाभ आरक्षण में कहीं नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version