शिविर में आये दाखिल खारिज के 42 आवेदन
(फोटो नंबर-2) परिचय-शिविर में सीओ अनिल कुमार व गांववाले.ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के खुदवां मध्य विद्यालय पर दाखिल खारिज शिविर लगाया गया, जिसमें गैनी, चंदा, मलवा व खुदवां पंचायतों आये. सीओ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है. शिविर के माध्यम से दाखिल खारिज के आवेदन लिये जा […]
(फोटो नंबर-2) परिचय-शिविर में सीओ अनिल कुमार व गांववाले.ओबरा (औरंगाबाद). प्रखंड के खुदवां मध्य विद्यालय पर दाखिल खारिज शिविर लगाया गया, जिसमें गैनी, चंदा, मलवा व खुदवां पंचायतों आये. सीओ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया है. शिविर के माध्यम से दाखिल खारिज के आवेदन लिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले माह में ऊब पंचायत के पंचायत भवन में शिविर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि शिविर में 42 आवेदन दिये गये. इसकी रिपोर्ट जिले के संबंधित पदाधिकारी को दे दी गयी है. शिविर में गैनी पंचायत की मुखिया मालती देवी, मुखिया प्रतिनिधि सतंन सिंह, राजस्व कर्मचारी खुर्शीद आलम, विनय शर्मा, विनय सिंह, हरेंद्र शर्मा व शिवेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.