चार वर्ष पहले जला ट्रांसफॉर्मर, पर आता रहा बिल
पचौखर के लोगों में आक्रोश (फोटो नंबर-3) परिचय- जला हुआ ट्रांसफॉर्मर.देव (औरंगाबाद). प्रखंड के पचौखर गांव में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसके बावजूद विभाग द्वारा बिल माफ नहीं कर रह रहा है. इसके कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीण किशोरी सिंह का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर जलने […]
पचौखर के लोगों में आक्रोश (फोटो नंबर-3) परिचय- जला हुआ ट्रांसफॉर्मर.देव (औरंगाबाद). प्रखंड के पचौखर गांव में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. इसके बावजूद विभाग द्वारा बिल माफ नहीं कर रह रहा है. इसके कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीण किशोरी सिंह का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना आज से चार वर्ष पूर्व ही विभाग को दे दी गयी थी. लेकिन, न तो ट्रांसफॉर्मर बदला गया और न ही वहां बिजली चालू की गयी. उपभोक्ताओं को बिजली तो नहीं मिली, लेकिन बिल मिलता रहा. यदि इसका संशोधन नहीं किया गया तो हम सभी गांववाले प्रदर्शन करेंगे. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि आज भले ही बिजली में सुधार की गयी है, लेकिन विभाग की लापरवाही नहीं सुधार पा रही है. देव से पचौखर तक मुख्य सड़कों पर कई जगह बिजली का तार लटका है. खंभे झुके हैं. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. चांदपुर में कई बार इस लटके से तार से दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसके बावजूद विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.