क्विज में आकाश व सुषमा ने मारी बाजी

कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा सीआरसी में आयोजित सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू, अवधेश प्रसाद व संरक्षक अर्जुन भगत ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान क्विज मंे बालक वर्ग से आकाश कुमार व बालिका वर्ग से सुषमा कुमार ने बाजी मारी. 100 मीटर दौड़ में सुशील व स्नेहा, 400 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

कुटुंबा (औरंगाबाद) कुटुंबा सीआरसी में आयोजित सब जूनियर स्पोर्ट मीट तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद साहू, अवधेश प्रसाद व संरक्षक अर्जुन भगत ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान क्विज मंे बालक वर्ग से आकाश कुमार व बालिका वर्ग से सुषमा कुमार ने बाजी मारी. 100 मीटर दौड़ में सुशील व स्नेहा, 400 मीटर दौड़ में राहुल गुप्ता व कोमल, हाइ जंप में अखिलेश व कोमल, लॉग जंप में सुशील व कोमल, संगीत में धीरज व आरती, पेटिंग प्रतियोगिता में प्रभात व ज्योति क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में पहले स्थान पर रहे. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक उदय कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में अव्वल आये बच्चे प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खेलकूद में प्रतियोगिता में कोमल का दबदबा रहा. उसने 400 मीटर की दौड़, लॉग जंप तथा हाइ जंप में पहला स्थान लाकर लोगों ने अपनी प्रतिभा का संदेश बिखेरा. इस मौके पर चंदन चांदसी, सुनील कुमार, सोमनाथ प्रसाद, दरोगा राम, धनंजय, राजदेव राम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version