राजस्व वसूली में लाये तेजी: अपर समाहर्ता(फोटो नंबर-22)परिचय- बैठक करते अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह व अन्य पदाधिकारी

औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद शाह ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को बैठक की. इस दौरान अपर समाहर्ता ने परिवहन, निबंधन, वाणिज्य कर, खनन विभाग का समीक्षा की. लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर अपर समाहर्ता ने विभाग के पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

औरंगाबाद (नगर)जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद शाह ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को बैठक की. इस दौरान अपर समाहर्ता ने परिवहन, निबंधन, वाणिज्य कर, खनन विभाग का समीक्षा की. लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर अपर समाहर्ता ने विभाग के पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चालू खतियान का काम समय सीमा के अंदर पूरा करे. कैंप लगा कर जिले में लोगों को दाखिल खारिज करना सुनिश्चित करें. ताकि किसानों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. जिन लोगों को परचा दिया गया और उन्हें कब्जा नहीं मिला है, वैसे लोगों की सूची तैयार कर समर्पित करें. वहीं जो भूमिहीन महादलित जमीन से वंचित रह गये है वैसे लोगों की सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध करायें, ताकि तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जा सके. कंप्यूटराइजेशन के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी किशोरी चौधरी, वाणिज्यकर आयुक्त रमेश कुमार दास, डीसीएलआर धनंजय कुमार, मनोज कुमार, नजारत उप समाहर्ता प्रमोद पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version