(फोटो नंबर-20) सदभावना रैली में शामिल युवा कांग्रेसी
शहर में निकली सद्भावना रैली औरंगाबाद (नगर) मंगलवार की रात नावाडीह, अजमेरनगर व शास्त्री नगर के बीच हुई मारपीट के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने को लेकर बुधवार को शहर में सद्भावना रैली निकाली. इसका नेतृत्व मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां ने किया. इस दौरान मीडिया प्रभारी ने कहा कि छोटी-छोटी […]
शहर में निकली सद्भावना रैली औरंगाबाद (नगर) मंगलवार की रात नावाडीह, अजमेरनगर व शास्त्री नगर के बीच हुई मारपीट के बाद उत्पन्न तनाव को शांत करने को लेकर बुधवार को शहर में सद्भावना रैली निकाली. इसका नेतृत्व मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां ने किया. इस दौरान मीडिया प्रभारी ने कहा कि छोटी-छोटी बात को लेकर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष से भिड़ गये. जबकि, हकीकत यह है कि शराब पीने व जुआ खेलने को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना का अंजाम दिया. इसी बीच कुछ लोग मामले को तूल देने के लिए पहुंच गये. ताकि शहर का माहौल बिगड़ सके. लेकिन प्रशासन की तत्परता से मामला शांत हो सका. असामाजिक तत्वों के लोग औरंगाबाद शहर को बदनाम करना चाहते हैं. जबकि, यह शहर काफी शांत है. लोगों को अफवाह से दूर रहने की अपील की. सद्भावना रैली में संजीव कुमार, अनवर जाफरी, अभिजीत सिंह, रामाकांत पांडेय सहित अन्य लोग शामिल थे.