(फोटो नंबर-21) परिचय- प्रदर्शन करते लोग

दलितों का हनन पर लगे रोक राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार मंच के सदस्यों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद (नगर)राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार मंच के सदस्यों ने बुधवार को राज्य समन्वयक राजेश्वर पासवान के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इसके पहले शहर के गांधी मैदान में से आक्रोशपूर्ण रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल लोग नारे लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

दलितों का हनन पर लगे रोक राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार मंच के सदस्यों ने किया प्रदर्शन औरंगाबाद (नगर)राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार मंच के सदस्यों ने बुधवार को राज्य समन्वयक राजेश्वर पासवान के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इसके पहले शहर के गांधी मैदान में से आक्रोशपूर्ण रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल लोग नारे लगे रहे थे ‘दलितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर’. इस दौरान राजेश्वर पासवान ने कहा कि भारत को आजाद हुए 67 वर्ष से ऊपर हो गया. लेकिन भारत की दलितों की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. संविधान में मौलिक अधिकारियों को समाहित किया गया. फिर भी दलित आदिवासी पर अत्याचार, शोषण, झूठा मुकदमा किया जा रहा है. इस पर यदि रोक नहीं लगा तो विवश होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. रैली में मधेश्वर पासवान, शशि सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version