शिकायत पर नहीं करायी जांच

औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के पांच अंगीभूत कॉलेजों में एस सिन्हा महाविद्यालय में बन रहे छात्रावास में दरार पर मगध विश्व विद्यालय के छात्र संघ के सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि मगध विश्व विद्यालय का यह प्रमुख महाविद्यालयों में जाना जाता है, लेकिन छात्राओं के लिए जो छात्रावास बन रहा है, उसे 2010 में पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

औरंगाबाद कार्यालयऔरंगाबाद के पांच अंगीभूत कॉलेजों में एस सिन्हा महाविद्यालय में बन रहे छात्रावास में दरार पर मगध विश्व विद्यालय के छात्र संघ के सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि मगध विश्व विद्यालय का यह प्रमुख महाविद्यालयों में जाना जाता है, लेकिन छात्राओं के लिए जो छात्रावास बन रहा है, उसे 2010 में पूरा होना था. लेकिन 2014 में भी पूरा नहीं हो सका. इनका यह भी कहना है कि निर्माण में गुणवत्ता का कहीं भी ख्याल नहीं रखा गया है. इसके लिए कई बार विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया. निर्माण की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा अनशन भी किया गया. अनशन के दौरान जांच करने की बात कही गयी थी, लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे पदाधिकारियों ने इसकी जांच नहीं करायी.

Next Article

Exit mobile version