(फोटो नंबर-8)परिचय-इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे जख्मी
अमोला बिगहा में छह ग्रामीणों को सियार ने काटा औरंगाबाद (ग्रामीण) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी टोले अमोला बिगहा में एक जंगली सियार ने जम कर उत्पात मचाया. बुधवार की रात गांव के छह लोगों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. घायलों में एक छात्रा भी शामिल है. जख्मी यदुनंदन साव, आरती कुमारी, […]
अमोला बिगहा में छह ग्रामीणों को सियार ने काटा औरंगाबाद (ग्रामीण) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी टोले अमोला बिगहा में एक जंगली सियार ने जम कर उत्पात मचाया. बुधवार की रात गांव के छह लोगों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. घायलों में एक छात्रा भी शामिल है. जख्मी यदुनंदन साव, आरती कुमारी, रामकरण यादव, रामू कुमार, प्रवेश यादव व अनिल साव को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे सियार खलिहान में सोये रामकरण यादव को सबसे पहले काट लिया. इसके बाद हो हल्ला होने पर लोग सियार को मारने के लिए दौड़े, इसी क्रम में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इसमें छह लोग जख्मी हो गये. घायलों ने बताया कि सियार के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. कोई भी आदमी रात में निकलने से डर रहा है. खलिहान में भी जाने में लोगों को भय लगा रहता है.