profilePicture

पुराना शहर में कंबल वितरण 15 को (दो खबर)

दाउदनगर (अनुमंडल)मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुराना शहर में 15 दिसंबर को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. जानकारी देते हुए आयोजकों में शामिल चिंटू मेहता व दिलीप मेहता ने बताया कि मास्टर परवेज सेठ जिलानी अंसारी समेत अन्य लोगों के सहयोग से 100 गरीबों के बीच कंबल बांटे जायेंगे. इसमें मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 5:01 PM

दाउदनगर (अनुमंडल)मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुराना शहर में 15 दिसंबर को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. जानकारी देते हुए आयोजकों में शामिल चिंटू मेहता व दिलीप मेहता ने बताया कि मास्टर परवेज सेठ जिलानी अंसारी समेत अन्य लोगों के सहयोग से 100 गरीबों के बीच कंबल बांटे जायेंगे. इसमें मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह होंगे. कलेर ने भखरूआ को दो विकेट से हराया दाउदनगर(अनुमंडल)महावर पंचायत के आदर्श ग्राम केरा में अशोक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष हजारी पासवान व पंचायत समिति सदस्य धु्रव कुशवाहा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. वक्ताओं ने इस आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आती है. इस मौके पर कलेर व भखरूआ की क्रिकेट टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. कलेर की टीम दो विकेट से विजयी हुई.

Next Article

Exit mobile version