मदनपुर बाजार में सांसद निधि से बनी पीसीसी
औरंगाबाद (ग्रामीण)मदनपुर बाजार में सांसद सुशील कुमार सिंह के निधि से पीसीसी आम लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है. यह सड़क दुर्जन साव के घर के समीप से दिलीप साव ठाकुर के घर तक बनी है. पहले यह पथ काफी जर्जर था. पीसीसी बनाये जाने पर मदनपुर निवासी व पिरथू पंचायत के पंचायत […]
औरंगाबाद (ग्रामीण)मदनपुर बाजार में सांसद सुशील कुमार सिंह के निधि से पीसीसी आम लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है. यह सड़क दुर्जन साव के घर के समीप से दिलीप साव ठाकुर के घर तक बनी है. पहले यह पथ काफी जर्जर था. पीसीसी बनाये जाने पर मदनपुर निवासी व पिरथू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह, संजय शर्मा, संजय ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त की है.