डुमरा में इंटर विद्यालय स्थापित कराने की मांग (कैंपस पेज के लिये )

दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के डुमरा गांव में इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. भाकपा के अंचल सचिव कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि डुमरा पंचायत में डुमरा, मनपुरा, रत्नपुरा, जमाल बिगहा, नरसंद सहित अन्य गांव हैं. इन गांव के बच्चे आठवीं के बाद नवमी से इंटर तक शिक्षा प्राप्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 5:01 PM

दाउदनगर (औरंगाबाद)हसपुरा प्रखंड के डुमरा गांव में इंटर विद्यालय नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. भाकपा के अंचल सचिव कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि डुमरा पंचायत में डुमरा, मनपुरा, रत्नपुरा, जमाल बिगहा, नरसंद सहित अन्य गांव हैं. इन गांव के बच्चे आठवीं के बाद नवमी से इंटर तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए चार किलोमीटर हसपुरा जाते है. यहां आने-जाने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. बरसात में तो काफी दिक्कत होती है. इंटर विद्यालय स्थापित करने के लिए डुमरा गांव में जमीन उपलब्ध है. इंटर विद्यालय बन जाने के बाद छात्राओं को काफी फायदा होगा. क्योंकि दूरी रहने के कारण कई छात्राएं रोज पढ़ने नहीं जा पाती है. इसलिए शिक्षा विभाग को डुमरा गांव में इंटर विद्यालय स्थापित करना चाहिए

Next Article

Exit mobile version