profilePicture

फरियादियों की सुनी गयी फरियाद

(फोटो नंबर-14) परिचय- विवाद निपटारा केंद्र ्रपर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादीदाउदनगर(अनुमंडल)अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के दाउदनगर स्थित कानूनी सहायता सह आपसी विवाद निबटारा केंद्र में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार ने मौजूद रह कर शिकायते सुनी. इस दौरान 15 फरियादियों ने पहुंच कर अपनी फरियादे सुनायी. श्री कुमार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

(फोटो नंबर-14) परिचय- विवाद निपटारा केंद्र ्रपर शिकायत लेकर पहुंचे फरियादीदाउदनगर(अनुमंडल)अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के दाउदनगर स्थित कानूनी सहायता सह आपसी विवाद निबटारा केंद्र में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राजेश कुमार ने मौजूद रह कर शिकायते सुनी. इस दौरान 15 फरियादियों ने पहुंच कर अपनी फरियादे सुनायी. श्री कुमार ने कहा कि समाज में अराजकता फैलाने वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के होते है. संगठित दलाल सक्रिय होकर आम लोगों से पैसे ऐंठने का काम करते हैं. लेकिन, गरीबों की समस्याओं पर ध्यान देनेवाली कोई भी एजेंसी कारगर तरीके से कार्य नहीं कर रही है. भष्ट्राचारियों पर नकेल कसने व आम जनता को न्याय दिलाने तथा उनके कर्तव्य व अधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य यह संस्था करती है. इसके तहत फरियादियों की शिकायतें दर्ज की जाती है और दोनों पक्षों को बुला कर समाधान कराया जाता है. इस मौके पर संस्था के औरंगाबाद प्रभारी मदन कुमार, दाउदनगर प्रभारी अनंत प्रसाद , विनोद कुमार सिंह एवं विजय प्रसाद सोनी भी मौजूद थे. इन लोगों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की समस्या लेकर किसी भी दिन इस केंद्र में पहुंच सकते है . उन्हें न्याय दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version